रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : जनपद में जहरीली शराब से मचे मौत के कोहराम के बीच कस्बा क्षेत्र में बेखौफ शराब माफिया गांव में शराब बेच रहे है, मंगलवार को अवैध शराब सहित एक माफिया को पुलिस ने दबोचकर कार्रवाई की है।
बुढ़ासी चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर गांव माछुआ आजमाबाद के सोनी उर्फ अमित को पकड़ा जिसके पास से 19 पौआ बरामद किए गए। बता दें कि थाना हरदुआगंज अंर्तगत बुढासी क्षेत्र अवैध शराब बिक्री का हब बन रहा है, बीते तीन माह में अवैध शराब सहित पकड़े सर्वाधिक माफिया इसी क्षेत्र के हैं।
Tags
aligarh harduaganj