रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव चंगेरी में गुरूवार शाम को वृद्ध ने विषाक्त खाकर जान देने का प्रयास किया, जिसे स्वजनों ने आनन फानन मेडीकल में भर्ती कराया, जो खतरे से बाहर बताए गए है, वृद्ध के नाम जहरीली शराब मिलने वाला ठेका होने की क्षेत्र में चर्चा है।
जनपद में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस टीम की रडार पर चंगेरी गांव के राजेंद्र सिंह ने विषाक्त खाकर जान देने का प्रयास किया, जानकारी के मुताबिक पुलिस तलाश में गांव पहुंच रही थी, वह कई दिनों से बाहर रह रहे थे, गुरूवार को एक रिश्तेदार के साथ गांव आ रहे थे, गांव के निकट पहुंचकर उन्होंने रिश्तेदार को घर भेज दिया, खुद बहाना बनाकर चंगेरी पुल के पास रुक गए, जहां उन्होंने विषाक्त का सेवन कर लिया, जो शाम के समय चंगेरी पुल के पास बेहोशी की हालत में मिले, एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वृद्ध को स्वजन इलाज के लिए ले गए थे। वृद्ध के नाम लोधा क्षेत्र में एक शराब का ठेका है, जिसे उनका रिश्तेदार चला रहा था।