रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र में तहसील प्रशासन की मौन स्वीकृति से माफिया सरकारी जमीनों को कब्जाकर कॉलोनी काट रहे हैं, ऐसा ही मामला हरदुआगंज के मोरथल गांव में सामने आया है, मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक की गई है। मोरथल निवासी नदीम खां ने बताया कि गांव से सटी गाटा संख्या 172 रकवा 0.472 हैक्टेयर की पोखर है, जो गांव के जल संचयन का एक मात्र साधन है, पोखर के पूर्वी साइड में गांव के दो लोगों के खेत है, जो धीरे धीरे पोखर को पाटकर खेत में मिलाते चले गए अब एक खेत मालिक जमीन को प्लाटिंग में बेचकर पोखर की जमीन में कब्जे दे रहा है तो दूसरे ने सरकारी पोखर को मिलाकर खेत देख लो एक ने में तालाब खुदवा दिया है। नदीम के मुताबिक दूसरी ओर पोखर की जमीन पर कई लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर गांव के पानी पोखर में आने से रोक दिया है, जिससे गांव में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मामले की शिकायत राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल करने पर भी लेकिन मौके पर नहीं आ रहे, नदीम खां ने मुख्यमंत्री को ई-मेल शिकायत भेज प्राकृतिक जल संसाधन को कब्जामुक्त कराकर सुरक्षित कराने की मांग है।