अलीगढ़ | हरदुआगंज में बारात की निकरौसी में हर्ष फायरिंग, बच्चे के पैर में लगी गोली

 

वहीं थाने से करीब दो सौ मीटर दूर हुई वारदात की खबर पाकर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची,थाने के प्रभारी एसओ आनंदवीर सिंह ने घटना की जानकारी होने से इंकार करते हुए बताया कहा कि तहरीर आने पर ही वह घटना स्थल जाएंगे

रिपो० निखिल शर्मा

अलीगढ़ के हरदुआगंज कस्बा थाने से सामने स्थित गांव मोरथल में रविवार शाम को बारात निकरौसी के समय हुई हर्ष फायरिंग में बच्चे के पैर में गोली जा लगी, जिससे गांव में सनसनी मची रही।

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को मोरथल निवासी अमर प्रकाश शर्मा के बेटे लोकेश की बारात जा रही थी, शाम साढ़े पांच बजे के करीब बारात की निकरौसी की रश्म के लिए दूल्हा बैंड बाजों के साथ गांव के बाहर कुंआ पूजन को पहुंचा, जहां जुटी भीड़ के बीच रिश्तेदार युवक ने तमंचे से फायर किया गया, चश्मदीदों के मुताबिक तमंचे फायर करते वक़्त कारतूस मिस हो गया युवक तमंचे को नीचे करके कारतूस को निकालने की कोशिश करने लगा तभी अचानक चली गोली वहां बारात देख रहे निखिल 4 वर्ष पुत्र छोटेलाल के पैर में जा लगी, घटना से वहां चीखपुकार मच गई,  गोली से निखिल के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए, स्वजन निखिल को कस्बा के निजी अस्पताल में ले गए। वहीं थाने से करीब दो सौ मीटर दूर हुई वारदात की खबर पाकर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची,थाने के प्रभारी एसओ आनंदवीर सिंह ने घटना की जानकारी होने से इंकार करते हुए बताया कहा कि तहरीर आने पर ही वह घटना स्थल जाएंगे, शादी समारोह में गए निखिल के पिता ने देर रात वापस आकर थाने सूचना दी, तब पुलिस पहुंची,और पूछताछ कर लौट गई।

कोरोना गया नहीं, पुलिस भूल गई सख्ती

हम अभी कोरोना त्रासदी से उभरे हैं, शासन-प्रशासन की पाबन्दियां अभी जारी है, लेकिन पुलिस नियमों का पालन कराना भूल गई है,तभी तो शादी समारोह हो व अन्य कार्यक्रमों व बाजार में खूब भीड़ जुट रही है जबकि पुलिस देखकर भी नजरें फेर रही है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال