अलीगढ़ | हरदुआगंज के मोरथल में हर्ष फायरिंग के मामले में तमंचाधारी नामजद

रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव मोरथल में बारात निकरौसी के वक्त हुई हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे को गोली लगने के मामले में पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक को नामजद किया है।

बतादें कि गांव के अमरप्रकाश शर्मा के बेटे पुनीत की बारात निकरौसी में कुआं पूजन की रश्म के दौरान युवक हर्ष फायरिंग करने लगा तमंचे से निकली गोली वहां खड़े निखिल 4 वर्ष पुत्र अजय के पैर में जा लगी, सूचना के घंटों बाद तक पुलिस के न पहुंचने पर लहूलुहान निखिल को स्वजन निजी अस्पताल ले गए थे, निखिल के दोनों पैरों में छर्रे लगे थे, प्राथमिक उपचार के बाद देर रात थाने पहुंचे स्वजनों द्वारा तहरीर देने पर पुलिस ने उसे मेडीकल कॉलेज भेजा था। वहीं निखिल के बाबा विजय सिंह की तहरीर पर अमन पारासर पुत्र गिरीश पारासर निवासी ब्राम्हणपुरी मुकंदपुर थाना मडराक अलीगढ़ के विरूद्ध मुकदमा किया है, फायर करने वाला युवक गांव का दामाद बताया गया है।

أحدث أقدم

نموذج الاتصال