सोमवार की सुबह रहसूपुर के व्यक्ति ने फोन कर बताया कि ससुरालजनों ने रात में चंचल 30 वर्ष को मार दिया है, और गुपचुप तरीके से दाहसंस्कार कर रहे हैंरिपो० निखिल शर्मा हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव रहसूपुर में मंगलवार सुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत होने के बाद ससुरालीजनों ने मायके पक्ष को सूचना दिए बिना आनन-फानन अंतिम संस्कार कर दिया, पड़ोसियों से खबर पाकर पहुंचे मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मथुरा के थाना बरसाना अंर्तगत गांव सांखी निवासी प्रवीनपाल सिंह ने अपनी बेटी चंचल की शादी दस साल पहले हरदुआगंज के गांव रहसूपुर निवासी सौरभ पुत्र प्रेमसिंह के साथ हुई थी। चंचल के चाचा वीरपाल सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह रहसूपुर के व्यक्ति ने फोन कर बताया कि ससुरालजनों ने रात में चंचल 30 वर्ष को मार दिया है, और गुपचुप तरीके से दाहसंस्कार कर रहे हैं, वारदात की सूचना पुलिस को देने के बाद मायके पक्ष के लोग रहसूपुर के निकल लिए, सूचना पर पुलिस के गांव पहुंचने से पहले चंचल का दाहसंस्कार कर फरार हो चुके थे।
दहेज की प्रताडऩा झेल रही थी चंचल
चंचल के भाई यशपाल सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज से असंतुष्ट ससुरालीजन शारीरिक व मानसिक उत्पीडऩ करते आ रहे थे, चंचल पर चार साल का बेटा देवांश है, पति सौरभ निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसके बावजूद चंचल अपने व देवांश के पालन पोषण के लिए मायके वाले रुपये भेजते थे, मामले में पति ससुर व सास के विरुद्ध तहरीर दी है। मामले में एसओ रामवकील से बात करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हो सका, जलाली चौकी प्रभारी सोहनलाल वर्मा ने बताया कि दोषी बाप-बेटे को हिरासत में लेकर जांच कर रहे हैं।
Tags
aligarh harduaganj