आरोप है कि 20 जून को हल्का लेखपाल चकरोड़ की पैमाइश को पहुंचे जो नाली की साइड में चकरोड व चकरोड की साइड में नाली बताते हुए चिन्हांकित कर गए, वहीं पंचायत की ओर से शुक्रवार को उनके खेत में चकरोड डलवा दिया गया
रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : तहसील कोल के गांव गुरसिकरन में किसानों ने राजस्व विभाग पर नक्शा के विपरीत चकरोड डलवाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है।
गुरसिकरन के माजरा नगला खूतिया निवासी किसान मनोज कुमार बंटी, ब्रम्हजीत सिंह व धर्मवीर सिंह ने बताया कि गांव में उनका खसरा संख्या 41,42 व 43 के खेत है, उनके खेत की साइड में सिंचाई विभाग की 44 नंबर करीब चार दशक पहले से पक्की नाली निकली हुई है। भूलेख में नाली के विपरीत साइड में चकरोड संख्या 45 दर्ज है, आरोप है कि 20 जून को हल्का लेखपाल चकरोड़ की पैमाइश को पहुंचे जो नाली की साइड में चकरोड व चकरोड की साइड में नाली बताते हुए चिन्हांकित कर गए, वहीं पंचायत की ओर से शुक्रवार को उनके खेत में चकरोड डलवा दिया गया, वहीं खेत में डाले गए चकरोड को नियम विरुद्ध बताते हुए किसानों ने जमकर हंगामा किया, पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ, किसानों ने जिलाधिकारी को ई-मेल व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भेजकर जांच की मांग की है।