रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा के मोहल्ला न्यू बोहरान में निर्माणाधीन मकान पर शटरिंग का काम करने आए मजदूर की बाइक को चोर उड़ा ले गए,
गांव जटपुरा निवासी विजेंद्र पुत्र हरप्रसाद ने बताया कि शनिवार को कस्बा में नीरज हलवाई के मकान की शटरिंग लगाने आया था, बाइक गली में खड़ी कर काम से लग गया, कुछ देर बाद देखा तो बाइक गायब मिली, थाने सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है।