चार दिन तक चौकी से थाने तक चक्कर लगाने के बाद पीडि़त क्षेत्रिय विधायक ठाकुर रवेंद्रपाल सिंह व पूर्व महापौर शकुंतला भारती के पास पहुंचे, उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराने पर शुक्रवार गुडिय़ा का डॉक्टरी परिक्षण कराया गया
रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : मिश्रित आबादी वाले कस्बा जलाली में समुदाय विशेष के युवक को फसल में बकरी घुसाने से मना करने पर दंपत्ति को पीटने का मामला सामने आया है, पिटाई से खेत मालिक महिला का सिर फटने के बाद चार दिन तक पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर हिंदुवादियों के रोष व्यक्त करने बाद मुकदमा दर्ज हो सका।
जलाली मोहल्ला मुबारिक निवासी नाहर सिंह कुशवाह ने बताया कि मोहल्ला अमीर में उनका खेत है, खेत में तोरी की फसल बोई हुई है, 31 मई की शाम को वह पत्नी गुडिय़ा के साथ खेत पर गए, वहां देखा कि मोहल्ला अमीर निवासी बिहारी कुरैशी फसल में बकरी चरा रहा था, आरोप है कि पति के विरोध करने व बकरी बाहरी निकालने पर आरोपी ने दंबगई दिखाते हुए अपने भाई इदरीश कुरैशी व सलीम कुरैशी को बुला लिया, जो हाथों में लोहे कि रॉड लेकर हमलावर हो गए, बेटा गोपाल बचाने आया तो उसे भी पीटा गया, पिटाई से गुडिय़ा का सिर फट गया, पति व बेटा भी चोटिल हो गए। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों को आते आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। गुडिय़ा ने कुंडल खींच ले जाने की भी बात कही है, वहीं मामले की शिकायत चौकी जलाली करने पर पुलिस मौके पर तो पहुंची, तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साध ली, ना ही घायलों का डॉक्टरी परिक्षण कराया गया। चार दिन तक चौकी से थाने तक चक्कर लगाने के बाद पीडि़त क्षेत्रिय विधायक ठाकुर रवेंद्रपाल सिंह व पूर्व महापौर शकुंतला भारती के पास पहुंचे, उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराने पर शुक्रवार गुडिय़ा का डॉक्टरी परिक्षण कराया गया, वहीं शनिवार को हिंदुवादियों के साथ थाने पहुंची गुडिय़ा द्वारा तहरीर देने पर बिहारी कुरैशी, इदरीश कुरैशी, सलीम कुरैशी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
देखें वीडियो,,,