विवाद का कारण एक पक्ष के युवकों द्वारा छत से वीडियो बनाना बताया जा रहा है, झगड़े में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए हैं।
रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के कस्बा जलाली में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, विवाद का कारण एक पक्ष के युवकों द्वारा छत से वीडियो बनाना बताया जा रहा है, झगड़े में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए हैं।
मोहल्ला जाना का निवासी आलेनवी व दिलशाद खां पड़ोसी हैं, आलेनवी के मुताबिक गुरूवार को वह और बेटा खेत पर था, घर पर महिलाएं थीं, आरोप है पड़ोसी का भतीजा व चार पांच मास्क लगाए अज्ञात युवक छत से वीडियो बनाने लगे मेरी पत्नी मौसम ने मना किया तो वह गाली देते हुए ईंट पत्थर फैकने लगे, उसी दौरान में और बेटा इस्लाम नवी पहुंच गए, और महिलाओं से अभद्रता का विरोध किया तो दिलशाद, बॉबी व अज्ञात लोग हमलावर हो गए और हमें पीटने लगे हम बचकर अपने घर में भागे तो वह घर में आकर भी मारने पीटने लगे, जहां पत्नी मौसम व पूत्रवधू बचाने आई तो बॉबी ने चाकू से हमला कर दिया, चाकू रूबीना के दाएं हाथ में लगा है, इस्लाम नवी के गुम चोटें आई, वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि उनका मकान बन रहा है जिसमें विपक्षी अडंगा लगा रहे है, चौकी प्रभारी सोहनलाल वर्मा ने बताया कि प्लाट पर दावेदारी को लेकर विवाद हुआ है, निर्माण कार्य रुकवा दिया है, दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच कर रहे हैं।