अलीगढ़ | इस्कॉन संस्था घर बैठे समझाएगी गीता का ज्ञान

 

इस्कॉन मंदिर प्रभारी रसराज दास ने बताया कि गीता की ऑनलाइन क्लास से जुडऩे के लिए इस्कॉन अलीगढ़ को टेलीग्राम एप्लिकेशन पर ज्वाइन करना होगा।

रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज : आज दुनिया में हर इंसान सुख की तलाश में अशांत है और अशांत मन कभी सुखी नहीं रह सकता, विश्व में श्रीमद्भागवत गीता ही वह ग्रंथ है जिसमें जीवन का विज्ञान समाहित है, जो हर मनुष्य को जीने क़ी कला सिखाती है। सुख का मार्ग जानना है तो भगवद गीता को जानना जरूरी है, इस्कॉन इसी थीम के साथ अलीगढ़ के हरदुआगंज में स्थित इस्कॉन गीता ज्ञान मंदिर में एक जुलाई से 18 जुलाई तक संपूर्ण भगवत गीता कोर्स का निशुल्क ऑनलाइन सेशन का शुभारंभ होगा जिसमें घर पर बैठ कर प्रतिदिन डेढ़ घंटे गीता के 18 अध्यायों का ज्ञान सरल तरीके से सीख सकते हैं। इस्कॉन मंदिर प्रभारी रसराज दास ने बताया कि गीता की ऑनलाइन क्लास से जुडऩे के लिए इस्कॉन अलीगढ़ को टेलीग्राम एप्लिकेशन पर ज्वाइन करना होगा।


इस्कॉन अलीगढ़ को ज्वॉइन करने के लिए फ़ोटो या लिंक पर क्लिक करें।


https://telegram.me/sampurnbhagwadgita


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال