रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : शराब प्रकरण के बाद अपराधियों की कमर तोडने में लगी पुलिस ने शातिर अपराधियों में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, इसी क्रम में हरदुआगंज क्षेत्र के हत्या, लूट, डकैती, तस्करी में नामजद तीन कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पहला नाम गांव छिड़ावली के कुलदीप ठाकुर का है, वर्ष 2000 से अपराधिक वारादातों को अंजाम देते आ रहे कुलदीप ठाकुर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट लूट व चोरी मारपीट के 17 मुकदमे दर्ज हैं, बीते दिनों सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर मजदूरों की पिटाई में नामजद कुलदीप पर 25 हजार का इनाम घोषित होने के बाद जेल में निरूद्ध है।
दूसरा कुख्यात गांव जटपुरा का गोलू उर्फ शिवकुमार है,गिरोहबंद अपराधी गोलू चोरी व डकैती के हरदुआगंज व सिविल लाइन थाने में पांच मुकदमे दर्ज है।
तीसरा अपराधी बुढ़ासी का सुहान खां पुत्र छोटे खां हैं, वर्ष 2012 से अपराध की दुनिया में सक्रिय सुहान के विरुद्ध हरदुआगंज थाने में गैंगस्टर व गुंडा एक्ट सहित नौ मुकदमे दर्ज है।