रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के गांव खुशालगढ़ी के निकट सोमवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से डिबाई बुलंदशहर निवासी बाइक सवार की मौत हो गई।
बुलंदशहर के डिबाई थाना के गांव नगला गिल्ली निवासी वीरपाल 32 पुत्र छत्रपाल सिंह वर्ष सोमवार शाम किसी काम से हरदुआगंज के गांव खुशालगढी आ रहा था, साधू-आश्रम कासिमपुर रोड पर गांव भूतपुरा की पुलिया के पास अज्ञात वाहन उसकी बाइक को रौंदकर भाग गया, उसे लहूलुहान अवस्था में पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचे एसओ रामवकील सिंह ने परिजनों को खबर देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों के मुताबिक पेशे से मजदूर मृतक वीरपाल दो बेटी व एक बेटे का पिता है।