रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव भीमगढ़ी में साले के की बारात में आए युवक को दबंग पड़ोंसियों ने जमकर पीटा, मामले की तहरीर थाने में दी गई है।
भीमगढ़ी निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र होराम सिंह ने बताया कि रविवार को उसके भाई की बारात लौटकर आई थी, उसके दिल्ली निवासी बहनोई शाम के समय घर के बाहर बैठे थे, तभी पड़ोसी युवक मजाक करते हुए बेवजह गाली देने लगा, विरोध करने उसने अपने भाइयों को बुलाकर मारपीट कर डाली।