रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : नहर में मिली जहरीली शराब के सेवन से हो रही सिलसिले वार मौतों के चलते प्रशासन ने बुधवार को गंग नहर के दोनों तटों पर तलाशी अभियान चलाया। डीपीआरओ पारुल शिशोदिया के नेतृत्व में जवां व धनीपुर क्षेत्र में शराब को लेकर नहर किनारे चलाया गया सर्च व सफाई अभियान डीपीआरओ श्रीमती पारुल सिसोदिया के नेतृत्व में विकास खंड जवां व धनीपुर क्षेत्र के गांव चौगानपुर,बरोठा, सिकंदरपुर मछुआ,हरदुआगंज देहात, मई, चंगेरी,शेखा चांदगड़ी, एदलपुर, समस्तपुर माछुआ,रोहिणा सिंहपुर, कल्याणपुर के आसपास सर्च व सफाई अभियान चलाया