डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़: अतरौली के पास थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव खेड़िया धोकल में गांव के बाहर बने दो मकानों पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाते हुए महिलाओं के जेवर नगदी व चार मवेशी लूट लिए और मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की जानकारी करते हुए उनकी तलाश की, मगर बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। वहीं पीड़ित की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
गांव खेड़िया धोकल निवासी सत्यवीर सिंह व हरवीर सिंह अपने परिवार के साथ गांव के बाहर अपने खेतों में मकान बना कर पशु पालन का कार्य करते हैं। शुक्रवार की रात करीब एक बजे आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने उनके मकानों पर धावा दिया और मकानों में सो रही महिलाओं व परिजनों को बंधक बनाते हुए बदमाश महिलाओं के गले की चेन व कुंडल, घर में रखी 27000 रुपये की नगदी, कपड़े समेत चार भैंस लूट कर फरार हो गए। परिजन बंधन मुक्त होते हुए सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस आनन-फानन में गांव पहुंच गई। जहां बदमाशों के बारे में जानकारी करते हुए पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की, मगर बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित के अनुसार बदमाशों द्वारा ले जाई गई चार भैंसों की कीमत 300000 से अधिक की है। पीड़ित ने घटना के संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर थाने में दे दी है।