बुलंदशहर। जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों पर कांग्रेसियों ने दिया धरना

रिपो० ललित चौधरी

शिकारपुर : नगर की कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों पर नगर पालिका में गांधी पार्क पर धरना दिया कांग्रेसियों ने जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों पर अंकुश न लगा पाने के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया और जमकर नारेबाजी भी की शिव कुमार शर्मा, ने अवगत कराया है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिस तरह से जहरीली शराब के सेवन से निरंतर लोगों की मौतें हो रही है और सरकार इस तरह की घटनाओं पर कोई अंकुश लगा पाने में लगातार विफल हो रही है ऐसा होना प्रदेश सरकार की बड़ी विफलता को सिद्ध करता है पूर्व सचिव रफीक अहमद, ने कहा कि शराब माफियाओं का राज चरम सीमा पर है उन्होंने मांग की हैं कि प्रदेश में जहरीली शराब बनाने का कार्य तुरन्त रोका जाएं जिससे आगे किसी व्यक्ति की जान न जाए उन्होंने कहा कि हाल ही में अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई ये बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है 

पूरे उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब बनाने का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है जिस कारण उसके सेवन से लोगों की जाने जा रही है कांग्रेसजन योगी सरकार से मांग करते हैं कि योगी सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाए और गलत तरीके से शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करें शिकारपुर कोतवाली से एस आई अखिलेश कुमार, एस आई तारा चन्द्र, राहुल वशिष्ट, शोकेन्द्र सिंह, पुलिस बल के साथ मौजूद रहे इस मौके पर केप्टन अनोखे लाल शर्मा, नगर अध्यक्ष न्नहे खां, विजय जैन वाल, एसपी यादव, शिवकुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, नफीस खान, रोहतास सिंह यादव, अमान सिद्दीकी, जेपी यादव, सुभाष अकेला, सन्जय शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال