बुलंदशहर | पटरी पर दौड़ी तीनों पैसेंजर ट्रेनो को देख, लोगो को बड़ी राहत मिली



रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर, खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर रूकने वाली तीन पैसेंजर ट्रेनों ने ट्रैक पर मंगलवार से दौड़ना शुरू कर दिया। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।

बीते वर्ष कोरोना को लेकर लगे लाकडाउन के बाद ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था। जिसके बाद अनलाक हुआ, तो धीरे-धीरे एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। इसी वर्ष मार्च माह में खुर्जा जंक्शन स्टेशन रूकने वाली तीन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ, लेकिन इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर आ गई। जिस पर फिर से तीनों पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। इससे दिल्ली आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों को समस्या हो रही थी। वह रोडवेज बस और निजी वाहनों का सहारा ले रहे थे। अब मंगलवार से अलीगढ़-नई दिल्ली, टूंडला-दिल्ली, हाथरस-दिल्ली तीनों पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। तीनों ट्रेनें सुबह के समय खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर पहुंची, तो यात्रियों को राहत मिली। उधर यात्रियों का कहना है कि खुर्जा से मेरठ और खुर्जा से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी शुरू होना चाहिए। खुर्जा जंक्शन स्टेशन अधीक्षक पीके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार से तीन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال