बुलंदशहर । रक्षक ही बने भक्षक पुलिसकर्मी पर लगा दुष्कर्म का आरोप मुकदमा दर्ज


रिपो० ललित चौधरी

ककोड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात हुए पारिवारिक झगड़े की सूचना मिलने पर पहुंचे सिपाही और होमगार्ड पर पीड़िता महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। 6 दिन तक मुकदमा दर्ज ना होने पर पीड़िता के मायके पक्ष ने थाने का घेराव कर  हंगामा किया।

पीड़िता महिला ने बताया कि किसी बात को लेकर परिवार मे झगड़ा हो गया था सास राबिया ने झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद रात करीब 11 बजे राहुल तिवारी और  यशवंत दोनो पुलिसकर्मी  पहुंच गए सास राबिया ने गेट खोलकर पुलिस कर्मियों को अंदर बुलाया, अंदर आते ही यशवंत ने मारपीट की और अंदर घर में खीचते हुए ले गया मेरे पति की दूसरी पत्नी राखी और मेरे पति तालिब ने मेरे हाथ पैर पकड़ लिए उसके बाद पुलिसकर्मी द्वारा मेरे साथ दुष्कर्म किया गया। 

ककोड़ थाना प्रभारी अवधेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सिपाही यशवंत और सास राबिया को जेल भेज दिया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال