रिपो० ललित चौधरी
सिकंदराबाद । सिकंदराबाद हाईवे पर रोडवेज बस खराबी के कारण परिचालक सवारियों को दूसरी गाड़ी में बैठने के लिए उतार रहा था। तभी पीछे तेज गति से आ रहा ट्रक रोडवेज बस में पीछे से टकराया गया। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। वही सवारियां बाल बच गई। शुक्रवार की सुबह प्रतापगढ़ डिपो की बस दिल्ली की ओर सवारियों लेकर जा रही थी। अचानक इंजन में खराबी होने पर चालक ने बस को सिकंदराबाद हाईवे स्थित बिलसुरी गांव के पास रोक लिया। खराबी दूर न होने पर परिचालक ने सवारियों को नीचे उतार दिया और दूसरी बस से दिल्ली भेजना शुरू कर दिया। इसी दौरान पीछे से तेजगति से आ रहा ट्रक खड़ी बस में पीछे से भिड़ गया। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई और सवारियां व चालक परिचालक बच गए। बस चालक की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।