बुलंदशहर | अवैध शराब बेच रहा युवक दबोचा, भारी मात्रा में शराब बरामद



रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर: सिकंदराबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के गाँव दुल्हैरा निवासी एक युवक को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से 29 पेटी 36 क्वार्टर कुल 1341 क्वार्टर मिस इंडिया यूपी मार्का के देशी पौआ की बरामदगी की गयी है।

पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान थाना सिकंदराबाद के दुल्हैरा निवासी उदल सिंह पुत्र नेपाल सिंह को पकड़ा है। पुलिस दल दोपहर को चेकिंग कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि उदल सिंह स्विफ्ट डिजायर UP16AU3403 में मिस इंडिया मार्का देशी भारी मात्रा में भरकर महेरा जागीर में फुटकर में बेच रहा है। पुलिस ने बताये स्थान से युवक को गिरफ्तार कर शराब को बरामद गाडी को कब्जे में लेकर गिरफ्तार युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال