बुलंदशहर । शिकारपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधान हातिमपुर जमालपुर सुरेश ने ली शपथ

 


शिकारपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधान  हातिमपुर जमालपुर मे नवनिर्वाचित प्रधान सुरेश ने 37.80 प्रतिशत मत प्राप्त करके भारी बहुमतों से विजय प्राप्त की थी। और आज दिन शनिवार को शपथ ली।

रिपो० ललित चौधरी

हातिमपुर जमालपुर मे नवनिर्वाचित प्रधान सुरेश ने आज शनिवार को ऑनलाइन के माध्यम से हातिमपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधान पद की शपथ ग्रहण की और अपने सभी ग्राम सदस्य विकाश चौधरी, हरकेश,सुमित कुमार, छोटी, नीरज चौधरी और जसवीर आदि को भी सदस्य पद की शपथ ग्रहण कराई।

शपथ ग्रहण के अवसर पर सुरेश प्रधान , बॉबी प्रधान , रोहतास सिंह , अजीत चौधरी , उधल सिंह , नकुल कुमार और अंशुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

नवनिर्वाचित प्रधान सुरेश ने कहा कि साफ - सफाई की व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, हर संभव कार्य व गांवों का पूरा  विकास ओर कार्य किया जाएगा।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال