रिपो० ललित चौधरी
शिकारपुर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे स्थित ग्राम केलावन हनुमान मंदिर के सामने बीती रात जंगल में एक युवक की हत्या कर दी। युवक के गले पर निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के जीजा पवन गुप्ता की ओर से तहरीर दी गई। जिसमें दो लोगों को नामजद किया है।
सलेमपुर थानाध्यक्ष उपेंद्र मलिक के अनुसार बीती रात पवन गुप्ता एवं उसका साला अरविद कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गांव भोपुरा साहिबाबाद गाजियाबाद बाइक पर शिकारपुर से बुलंदशहर की ओर जा रहे थे। हनुमान मंदिर के पास एक अन्य बाइक पर जा रहे दो लोगों ने उनसे ग्राम केलावन का रास्ता पूछा। किसी बात को लेकर दूसरे बाइक सवार से विवाद हो गया। पवन गुप्ता ने मौके से भागकर 112 नंबर पुलिस को मारपीट की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस ने अरविद की तलाश की। देर रात हनुमान मंदिर के सामने जंगल में अरविद का शव पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिन दो लोगों को नामजद किया गया। उनका मृतक के जीजा से पिछले दो वर्ष से विवाद चल रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है।