रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर : जिले की सिकंद्राबाद पुलिस ने 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 100 पेटी शराब व एक टूरिस्ट बस बरामद की है।
थाना सिकंदराबाद प्रभारी निरीक्षक जयकरन सिंह ने बताया कि जोखाबाद पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था की लेकर गश्त कर रही थी कि तभी स्वाट टीम ने सूचना दी कि नोयडा से बुलंदशहर की तरफ एक टूरिस्ट बस UP17AT3141 हरियाणा प्रांत की अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। स्वाट टीम की सूचना के आधार पर मोहित ,राजन,हिमांशु, फूलचंद्र, कुलदीप व सुनील को गिरफ्तार कर 100 पेटी हरियाणा प्रांत की अवैध शराब बरामद की है।