रिपो० ललित चौधरी
शिकारपुर में सलेमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मुकदमा एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ है, जिसमें तीन आरोपितों पर दुष्कर्म और एक आरोपित पर पीड़िता पक्ष को जान से मारने की धमकी का मुकदमा नामजद दर्ज किया गया है।
पीड़िता के घर वालो ने बताया कि दो दिन पहले उनकी बेटी जंगल गई थी। जहां गांव के तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसी दिन थाने में तहरीर दी थी। आरोप है कि थाना पुलिस ने टालमटोल करते हुए मामले को रफादफा करने का प्रयास किया था। इसकी शिकायत पीड़ित घर वालों ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह से की थी। एसएसपी ने थाना पुलिस को फटकार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को कार्यवाहक थाना प्रभारी रमेश चन्द ने बताया कि गांव के ही तीन आरोपितों पर सामूहिक दुष्कर्म और एक आरोपित पर पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। प्रथम दृष्टयता मामला मारपीट का लग रहा है। पीड़िता के अभी बयान दर्ज नहीं हुए है। पुलिस जांच कर रही है।