खुर्जा में अपनी मांगों के लेकर राशन डीलरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही समस्याओं के समाधान की मांग की।
शुक्रवार को क्षेत्र के कई गांवों के राशन डीलर इकट्ठा होकर नई तहसील पहुंच गए। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव में जो नव निर्वाचित प्रधान हुए हैं। वह और उनके सहयोगी अपने चुनावी वायदों को पूरा करने के लिए राशन डीलरों को प्रताड़ित करते हैं। उनके द्वारा वर्तमान राशन की दुकानों को निरस्त करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार वह पांच किलो राशन ही प्रति यूनिट वितरित कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें जो खाद्यान प्राप्त होता है, वह बड़े कांटे पर एक तौल पर मिलता है। उसी माल के छोटे कांटे पर हजारों तौल करनी पड़ती है। छोटे कांटे से तौल होने पर माल में छीजन होना स्वाभाविक है। अपनी समस्या के संबंध में उन्होंने एसडीएम लवी त्रिपाठी को अवगत कराया। साथ ही उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें रणवीर सिंह, इंद्रपाल शर्मा, विजयपाल, संजीव कुमार, पुष्पेंद्र, नरेंद्र, रामबाबू, हरी सिंह, शिवकुमार, रामकिशन, नरसिंह पाल आदि रहे।