रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर में रोडवेज बस अड्डे के निकट तीन युवकों ने शराब पिलाकर अपने ही साथी से कुकर्म किया। होश आने पर युवक को अहसास हुआ तो उसने थाने में पहले तो तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी, लेकिन कुछ देर बाद फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय युवक को उसके साथी शीलू पंडित पुत्र कुंज बिहारी निवासी भगवानपुर कोतवाली देहात, नितिन पुत्र नामालूम निवासी बुलंदशहर व एक अन्य गुरुवार रात अपने साथ एक लाज के निकट बस स्टैंड के पीछे ले गए और शराब पी। उसके साथ सामूहिक कुकर्म किया। विरोध करने पर मारपीट कर धमकी दी गई। घर पहुंचकर उसने पूरी घटना अपने भाई को बताई। वह युवक को लेकर कोतवाली नगर पहुंचा और कुबेर व नितिन समेत तीन के खिलाफ कुकर्म का मुकदमा दर्जा कराया। इंस्पेक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, लेकिन कुछ देर बाद उसने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली। मुकदमे में धाराओं को बढ़ाकर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी हे।