शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाल ने की ग्राम प्रधानों से मीटिंग


रिपो० ललित चौधरी

बुलन्दशहर : शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, ने ब्लॉक गांव के ग्राम प्रधानों के साथ कोतवाली परिसर में एक मीटिंग की गई मीटिंग में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, ने गांव प्रधानों से परिचय किया और अपना परिचय दिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा,ने कहां कि गांव में लड़ाई, दंगा, ना हो सब मिलजुल कर रहे गांव में किसी ना सी बात पर छोटे-मोटे झगड़े हो जाते है झगड़े को गांव में ही निपटा दें कोतवाली तक ना आने दें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, ने कहा कि गांव के प्रधानों को कोई सूचना मिलती है तो वे कोतवाली के सियुजी फोन नम्बर पर दे सकते है या अपने गांव के दरौगा के नम्बर पर सूचना दे सकते है और गांव में कई अवैध शराब कि बिक्री हो रही हो तो कोतवाली में सूचना दे सकते है शिकारपुर पुलिस 24 धन्टे तत्पर है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, ने कहां कि गांव में कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दे तो तुरन्त कोतवाली में सूचना दे इस मौके पर एस एस आई सुनील कुमार गौतम, एस आई सुखपाल सिंह, एस आई पप्पू सिंह ठेहनुआं, एस आई अखिलेश कुमार, एस आई संतोष कुमार रावत, एस आई तारा चन्द्र, सुधीर कुमार, सुनील मावी, सविस कौशिक मौहम्मद आजाद, राजीव त्यागी, पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال