रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर, छतारी में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में किसान के चेहरे पर युवक ने घूसे मारे थे। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपित को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव नारायनपुर निवासी किसान राजवीर का शव नलकूप की कोठरी में पड़ा हुआ मिला था। उनके चेहरे पर चोट के निशान थे। मामले में मृतक के भाई नरेश ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ की महबूब कालोनी निवासी मुनीश पुत्र रफीका द्वारा किसान के साथ बैठकर शराब पीने की बात सामने आई। जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तलाश की और उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस केा बताया कि 30 मई की रात्रि को उसने राजवीर के साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान उसका किसान से झगड़ा हो गया था। जिस पर आरोपित ने उनके चेहरे पर घूसे मार दिए थे और वहां से भाग निकला था। एसओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है