बुलंदशहर।खुर्जा के गांव कलैना में दोस्तों ने ही दोस्त को गोली मारकर की हत्या

 

रिपो० ललित चौधरी

थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव कलैना में शनिवार की शाम एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को अपने घर पर बुलाकर शराब पिलाई और गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने एक युवक गिरफ्तार किया है।

संदीप उर्फ गोलू पुत्र सत्येंद्र सिंह (29) वर्षीय को शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे गोली लगने से हत्या की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में युवक को घायल अवस्था में लेकर कैलाश अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों ने तीन लोग बबलू पुत्र हरवीर सिंह, रामू पुत्र नवाब सिंह और कुलदीप पुत्र विक्रम सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी खुर्जा देहात नीरज कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर तीन आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द ही आरोपितो को पकड़ लिया जाएगा ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال