रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा में कोतवाली परिसर में जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरण किया गया। साथ ही एसपी देहात समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की अपील की गई।
शनिवार को एसपी देहात हरेंद्र सिंह व एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी खुर्जा कोतवाली पहुंच गए। जहां उन्होंने करीब 20 परिवारों को आटा, दाल, चीनी, तेल आदि सामान वितरित किया। साथ ही उन्हें मास्क और सैनिटाइजर आदि भी दिए गए। उन्होंने लोगों से कहा कि वह कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करते रहें। घर से निकलते समय मास्क जरूर पहने और शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन करें। वहीं कोरोना से बचाव के लिए टीका भी अवश्य लगवाएं। जिससे कोरोना से बचाव हो सके। इसमें सीओ सुरेश सिंह, कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, एसएसआई संदीप कुमार, रवि कुमार, विनोद आदि रहे।