बुलंदशहर।खुर्जा क्षेत्र में दो बसों की भिड़ंत में एक की मौत, 10 लोग घायल


रिपो० ललित चौधरी

लंदशहर। खुर्जा हाईवे स्थित बौरोली गांव के पास एक निजी बस में पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसमें निजी बस के परिचालक की मौत हो गई, जबकि दोनों बसों में सवार दस यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक-परिचालक भाग गए।

बुधवार सुबह निजी बस अलीगढ़ से दिल्ली जा रही थी। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के बौरोली गांव के पास चालक संतोष ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इस दौरान 45 वर्षीय परिचालक पप्पू अंसारी पुत्र नसीर अंसारी निवासी पीर बहादुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ बस से उतरकर पीछे के टायरों में हवा चेक कर रहा था। तभी तेजी से आ रही विकास नगर डिपो की रोडवेज बस ने निजी बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पप्पू की मौके पर मौत हो गई, जबकि दोनों बसों में सवार सिकंदर महतो निवासी परखोलिया, थाना चिरईया जिला मोतिहारी, योगेंद्र पंडित निवासी सेमडा थाना चिरईया जनपद मोतिहारी, नीरज कुमार निवासी डूमडीवैजू यताही जनपद मोतिहारी, बीनूदास निवासी चिरईया मूतिहारी (बिहार), विकास कुमार निवासी दलपत विशनपुर (बिहार), बिजेंद्र निवासी बसौस थाना खरेला जनपद महोवा व मनीष निवासी जिला अलीगढ़ समेत दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया और परिचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दोनों बसों के क्षतिग्रस्त होने के कारण हाईवे पर बुलंदशहर की तरफ जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगाकर दोनों वाहन सड़क से हटाकर किनारे खड़े कराए, इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।

पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फरार रोडवेज बस के चालक-परिचालक की तलाश की जा रही है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال