बुलंदशहर।खुर्जा नगर क्षेत्र में मोबाइल छीनने को लेकर विवाद में युवक को आए 75 टांके


रिपो० ललित चौधरी

खुर्जा नगर के इमरान पुत्र रफीक निवासी छोटा मोहल्ला में मोबाइल छीनने में हुए मारपीट में विवाद में इमरान को 75 टांके है जिसका अभी बुलंदशहर चिकित्सालय में उपचार चल रहा है

तहरीर के मुताबिक इमरान अपने घर के बाहर करीब 11:30 बजे मंगलवार की रात को घर के बाहर बैठा मोबाइल चला रहा था तभी तो लोग सरफराज पुत्र छोटा निवासी कायस्थ बाड़ा खोजा और अमन पुत्र भुल्लन निवासी चौहट्टा खुर्जा दोनों व्यक्तियों ने इमरान का मोबाइल छीन कर भाग निकले जब इमरान उन दोनों व्यक्तियों के पीछे भागा तो दोनों मोहल्ला कायस्थ बाड़ा में स्कूल की गली के पास इमरान से मारपीट की जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से कई वार वार किया इमरान बेहोशी की हालत में राहगीर बिट्टू और नवाब को रास्ते में लहूलुहान पड़ा मिला दोनों व्यक्तियों की सूचना पर इमरान के घरवाले उसको घर लेकर पहुंचे।

उसके के बाद इमरान को सामुदायिक चिकित्सालय केंन्द्र मैं भर्ती कराया गया गंभीर हालत के चलते व्यक्ति बुलंदशहर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जिसका अभी उपचार चल रहा है।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मुताबिक मामला संदिग्ध लग रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक खुर्जा कोतवाली को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

أحدث أقدم

نموذج الاتصال