रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा में फांसी के फंदे पर लटके मिले व्यक्ति के शव की शिनाख्त हो गई। मृतक की पत्नी और पिता ने पहुंचकर शव की पहचान की। जिसके बाद पुलिस ने शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया।
शुक्रवार सुबह को कोतवाली क्षेत्र में सीकरी बंबे के निकट पीलर से फांसी के फंदे पर व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला था। पुलिस ने काफी देर तक जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फूटा दरवाजा निवासी राजवती व मानक चंद थाने पहुंचे। जहां राजवती ने मृतक की शिनाख्त अपने पति टीकाराम पुत्र मानकचंद के रूप में की। साथ ही बताया कि वह दो दिन पहले घर से निकला था और उसके बाद घर नहीं पहुंचा था। काफी तलाशने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका था। एसएसआइ संदीप कुमार ने बताया कि शिनाख्त होने के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।