रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा क्षेत्र में मारपीट करने की शिकायत करने पर आरोपितों ने फिर से युवक को पीटकर घायल कर दिया। मामले में शुक्रवार को पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के सिटी स्टेशन निवासी मनोज पुत्र शेर सिंह ने बताया कि वह एक मकान में किराए पर रहता था। जहां बीते सात जून को तीन लोगों ने लात-घूसों से उसे बुरी तरह पीटा था। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मकान से भगा दिया था। उन्होंने तीन हजार रुपये भी निकाल लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की। आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपित भड़क गए। उन्होंने गुरुवार शाम को फैसले का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपितों ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। शोर मचाने पर लोगों के आने के बाद आरोपित भाग निकले। मामले में शुक्रवार सुबह पीड़ित कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।