बुलंदशहर | युवती ने अपनी मां पर दो लाख रुपए में बेचने का आरोप लगाया


 रिपो० ललित चौधरी

एक युवती ने अपनी मां पर वेश्यावृत्ति के लिए दो लाख में बेचने का आरोप लगाया है। आरोप है कि खरीदने वाले ने दुष्कर्म के बाद उसे गंदे धंधे में झोंकने की कोशिश की थी। किसी तरह वहां से भाग कर युवती ने अपनी जान बचाई। पीड़िता ने मां सहित छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डीजीपी को पत्र भेजा है।

खुर्जा नगर क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी मां का चाल चलन ठीक नहीं है। जब पिता ने विरोध किया तो मां ने उनकी हत्या करवा दी। आरोप है कि दो लाख रुपये लेकर मां ने उसे अलीगढ़ के एक युवक को बेच दिया। वह उसे ले गया और अलीगढ़ में दुष्कर्म किया। साथ ही अन्य लोगों से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि वहां से जैसे-तैसे भाग कर घर आई तो मां ने फिर से आरोपितों को जानकारी दे दी। वह दोबारा लेने आए तो स्थानीय लोगों ने उसे बचाया। पीड़िता ने डीजीपी को पूरी घटना से संबंधित पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال