बुलंदशहर: थाना खानपुर एसआई निलंबित व बीट आरक्षी लाइन हाजिर


रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर: थाना खानपुर क्षेत्र के गाँव नगला आलमपुर में तीन भाइयों के बीच मिट्टी डालने को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस की लापरवाही पाते हुए एसएसपी ने एसआई शैलेंद्र सिंह जादौन को बुधवार को निलंबित व बीट आरक्षी शमीम सैफी को लाइन हाजिर किया है।

बता दें थाना क्षेत्र के गाँव नगला आलमपुर मे तीन सगे भाईयों में मिट्टी डालने को लेकर मारपीट हो गयी थी जिसकी सूचना पुलिस को मिल गयी थी लेकिन थाने का भार हल्का इंचार्ज  एसआई शैलेंद्र सिंह जादौन पर था शैलेंद्र सिंह कोई कारवाही नहीं कि उस समय एसएचओ खानपुर शिवकुमार सिंह छुट्टी पर थे जिसके चलते मामले मे कोई कार्रवाई ना हुई जिसको लेकर एसएसपी ने कहा यदि इनके द्वारा समय से आवश्यक कार्यवाही की जाती तो संभवत इस घटना को घटित होने से रोका जा सकता था। एसएसपी ने कलर्क राहुल कुमार की प्रारंभिक जाँच के लिये क्षेत्राधिकारी स्याना को निर्देशित किया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال