रिपो० ललित चौधरी
बुधवार को थाना खानपुर के ग्राम नगला आलमपुर में तीन सगे भाइयों में मिट्टी डालने को लेकर मारपीट हो गई थी जिसमें एक भाई पुन्ना के परिवार के चार लोगों को सामान्य चोटें आई थी तथा पुन्ना (उम्र करीब-60 वर्ष) की मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते थाना खानपुर पुलिस द्वारा 06 लोगो धर्मवीर पुत्र हरलाल, राहुल पुत्र धर्मवीर,प्रवेश पुत्र धर्मवीर, कमला पत्नी धर्मवीर, राकेश पुत्र हरलाल, पवन पुत्र राकेश सभी को निवासी ग्राम नंगला आलमपुर को घटना में दो छूरी, एक तमंचा, दो हसिया, दो डंडे व एक कुल्हाडी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसी मामले में पुलिस की लापरवाही पाते हुए एसएसपी ने एसआई शैलेंद्र सिंह जादौन को बुधवार को निलंबित व बीट आरक्षी शमीम सैफी को लाइन हाजिर किया था।
थाना खानपुर शिव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक द्वारा पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए सभी लोगो को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है