रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर। ककोड़ क्षेत्र में चोला पुलिस ने तीन वर्ष से लापता विवाहिता को पलवल हरियाणा से बरामद कर लिया। जो एक युवक के साथ पत्नी रूप में रह रही थी। जबकि विवाहिता के पिता ने गांव के ही पांच लोगों पर उसके अपहरण कर गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जो फर्जी निकला।
चोला चौकी प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि चोला निवासी की पुत्री की करीब 13 वर्ष पूर्व निलोनी मिर्जापुर थाना रबुपरा जिला गौतमबुद्धनगर में हुई थी। ग्रामीण ने तीन वर्ष पूर्व ससुराल से मायके लौटते समय उसकी पुत्री का पांच लोगों द्वारा 95 हजार लूटकर अपहरण कर गायब करने की तहरीर दी थी। कोट के आदेश पर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त विवाहिता को पलवल फरीदाबाद हरियाणा से बरामद किया है। जो एक युवक के साथ पत्नी के रूप में रह रही थी। उक्त युवक को भी हिरासत में लिया गया है। विवाहिता पर पहले पति से एक पुत्री है। जबकि पलवल निवासी से एक पुत्र है। चौकी प्रभारी ने बताया कि जिन पर विवाहिता को गायब करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उसमें एक की मौत हो चुकी। जबकि अन्य बुजुर्ग है। जांच में सामने आया है कि ग्रामीण की खेती की जमीन को लेकर उक्त लोगों से रंजिश चल रही थी। फिलहाल विवाहिता को कोर्ट में बयान दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है।