खुर्जा में मोहल्ला रानी वाला चौक स्थित गली में युवक की किसी भारी वस्तु से सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। साथ ही शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। उधर, पुलिस ने मोहल्ले में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली है।
रिपो० ललित चौधरी
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रानी वाला चौक स्थित गली में गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे कुछ लोगों ने व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। जिसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार करने के निशान बने हुए थे। साथ ही उसका सिर व चेहरा पूरी तरह से लहूलुहान था। वहीं शव के निकट में ही खून लगी एक ईंट भी पड़ी थी। जिस पर लोगों ने फोन करके पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी लेते हुए शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र 35 वर्ष के आसपास बताई गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई, लेकिन अधिक जानकारी नहीं मिल सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस टीम शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हैं।
सीसीटीवी की फुटेज खंगाली
कोतवाली पुलिस ने रानीवाला चौक मोहल्ला स्थित कई घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली है। जिसमें रात के समय उन्हें एक व्यक्ति हाथ में थैले लेकर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस उक्त व्यक्ति की तलाश में जुटी है। साथ ही घटना के संबंध में अन्य जानकारी भी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है। जिससे शीघ्र ही घटना का राजफाश किया जा सके।