बुलंदशहर ,दहेज में लाखों रुपये नगद न मिलने से नाराज ससुरालियों ने महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। बदहवास हालत में मायके पहुंची पीड़िता ने पति सहित छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनेहरा की रहने वाली अमरीन के अनुसार कुछ साल पहले उसका निकाह दिल्ली के थाना तिगड़ी के मोहल्ला खानपुर निवासी जब्बार के बेटे इमरान के साथ हुआ था। निकाह के बाद कुछ महीने तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर अचानक दहेज के नाम पर कारोबार करने के लिए लाखों रुपये की मांग शुरू कर दी। अमरीन ने बताया कि विरोध करने पर मारपीट तक की गई। पिछले दिनों रुपये न मंगवाने पर पति ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर बुरी तरह से पीटा और घर से निकाल दिया। साथ ही लौट कर आने पर हत्या तक करने की धमकी दी। सीओ सिटी ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति इमरान के अलावा शाहनवाज, रहीशन, चांद, आफरीन, समा, शाहिद आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।