रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर, चौकी दौलतपुर क्षेत्र के दानगढ़ गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शनिवार की सुबह उसका शव अपने ही नलकूप की छत से लटका मिला। फोरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक शीलेंद्र सिंह 34 वर्ष पुत्र दुर्गपाल दूर दराज के क्षेत्रों में फेरी लगाकर अपने परिवार की रोजी रोटी चलाता था। लॉकडाउन की वजह से शीलेंद्र कुछ समय पहले गांव आ गया था। शनिवार की सुबह लगभग छह बजे वह खेतों की ओर गया था। कुछ देर बाद उसका छोटा भाई धर्मेद्र भी खेत पर पहुंच गया, जिसे शीलेंद्र नलकूप के छत से लटका मिला। धर्मेद्र ने रस्सी काटकर शीलेंद्र को नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। स्वजनों ने गांव के दो लोगों पर हत्या कर शव लटकाने का शक जताया हैं। उनका कहना है कि शीलेंद्र का शुक्रवार की शाम उन लोगों से झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान दोनों ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। हालांकि अभी स्वजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं। चौकी प्रभारी रुस्तम सिंह ने बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। स्वजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।