रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर, थाना छतारी में कस्बा ड्डडू के निकट ट्रक ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। उधर गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और जाम लगाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने लोगों को समझाते हुए शांत कराया और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया।
थाना क्षेत्र के गांव कस्बा ड्डडू निवासी अतर सिंह (45) पुत्र हरी सिंह ने सोमवार सुबह साइकिल से छतारी जा रहे थे। जब वह गांव के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान गांव के निकट अलीगढ़-अनूपशहर मार्ग पर डिबाई की तरफ से आ रहे ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर एकत्र हुए लोगों ने ट्रक को रूकवा लिया, जबकि चालक फरार हो गया। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने घायल को अलीगढ़ के अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को समझाते हुए शांत करा दिया गया। अभी स्वजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।