बुलंदशहर | छतारी क्षेत्र के गांव में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे


रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर। छतारी क्षेत्र के गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए। मामले में एक पक्ष ने छेड़छाड़-मारपीट और दूसरे पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार शाम उसकी बेटी घर पर अकेली थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव का युवक छत के रास्ते आकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिसकी जानकारी होने पर लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपित वहां से भाग गया और छत पर जाकर गाली-गलौच करने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट की। उधर दूसरे पक्ष ने तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार शाम घर की छत पर सुखाने के लिए डाले गए कपड़े बंदर लेकर चला गया था। जो पड़ोसी के घर के पास गिरा था। पीड़ित ने बताया कि उनका छोटा भाई कपड़ा उठाने के लिए गया था। आरोप है कि पड़ोसी ने कपड़े लाने गए युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसकी चीख सुनकर उसे बचाने के लिए कुछ लोग पहुंचे, तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال