रिपो० ललित चौधरी
छतारी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दूसरे संप्रदाय के आरोपित युवक ने तेजाब डालने की धमकी उसे दी। मामले में पीड़िता ने तहरीर दी और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।अनूपशहर क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी अपने मामा के घर छतारी क्षेत्र के गांव में रहती है। किशोरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार शाम को खेत पर गई थी। इसी दौरान गांव का ही दूसरे संप्रदाय का युवक उसके पास पहुंच गया। आरोप है कि आरोपित ने किशोरी को पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित आमिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।