बीडीसी सदस्य हत्याकांड : मुख्य आरोपी गोविंद फौजी गिरफ्तार


रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर। बीबीनगर पुलिस ने बीडीसी सदस्य मोहित का अपहरण कर हत्या मामले में फरार चल रहे गोविंद उर्फ गुल्लू फौजी को उत्तराखंड के रायबाला स्थित आर्मी रेजीमेंट से नियमानुसार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को आरोपी गोविंद द्वारा अपनी सैन्य रेजीमेंट पहुंच जाने की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी गुल्लू फौजी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किया है।

गत 29 मई को बीबीनगर के गांव बहापुर से बीडीसी सदस्य मोहित उर्फ खजूरी पर जानलेवा हमला कर कार सवारों ने अपहरण कर लिया था। थाना बीबीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना में शामिल पांच आरोपी सौरभ के पिता देवेंद्र, मां मुकेश चौधरी, पत्नी गुडिया, साला जीतू उर्फ जीतसिंह व प्रकाश में आए आरोपी सतेंद्र उर्फ सतीश पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बाहपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि 8 जून को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी सौरभ एवं निरंजन उर्फ पप्पू और प्रकाश में आए आरोपी अजय गोटी को दो अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि बीडीसी सदस्य मोहित को गोली मारने के बाद उसे अगवा कर लिया गया और उसकी मौत होने पर शव को हापुड़ स्थित ब्रजघाट गंगा में फेंक दिया गया था। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी गोविंद उर्फ गुल्लू फौजी फरार चल रहा था। बीते दिनों बीबीनगर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गुल्लू फौजी ने विभिन्न स्थानों पर फरारी काटने के बाद उत्तराखंड के रायबाला स्थित सैन्य रेजीमेंट में आमद दर्ज करा दी है। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को कोर्ट से वारंट लेकर आरोपी गुल्लू फौजी को उत्तराखंड के रायबाला से गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال