रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर: क्षेत्र के एक गांव से अगवा हुई छात्रा को दिल्ली ले जाकर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद उसे घर वालों के हवाले कर दिया है।
23 मई को एक गांव निवासी 14 वर्षीय छात्रा को गांव का ही एक युवक उसके घर से अगवा कर दिल्ली ले गया था। जबकि इसी मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपित को नामजद करते हुए थाना औरंगाबाद में मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद प्रेमी युगल को दिल्ली से बरामद कर थाने ले आई थी। पीड़िता ने थाने में पुलिस के सामने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही थी। पुलिस ने पीड़िता के बरामद करने के तीन दिन बाद कोर्ट में 164 के बयान कराये। जहां पीड़िता थाने में दिये गए बयानों से पलट गई और बोली की आरोपित उसे अगवा कर दिल्ली ले गया और वहां उसने कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने अब आरोपित के खिलाफ अगवा के मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी है। एसएसआई शिलेश गौतम ने बताया कि कोर्ट में बयान कराने के बाद पीड़िता को घर वालों के हवाले कर दिया गया है।