रिपो० ललित चौधरी
अहमदगढ़ : क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने थाने में नामजद तहरीर देते हुए कहा है कि गुरुवार रात दो बजे पड़ोसी युवक घर पर पहुंचा और उसकी 16 वर्षीया किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना के 12 घंटे बाद शुक्रवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अहमदगढ़-पहासू तिराहे से दोनों को बरामद कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं गांव मुरादपुर निवासी आरोपित ललित को जेल भेज दिया है।