रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर बीडीसी के अपहरण के मामले में पांच अभियुक्तों को जेल भेज देने के बाद पुलिस ने बाकी के तीन अभियुक्तों को धर दबोचा है गिरफ्तार अभियुक्तों का कहना है कि उन्होंने बीटीसी का अपहरण कर मौत के घाट उतार कर उसके शव को गंगा जी में डाल दिया
बता दें बीडीसी मोहित उर्फ खजूरी निवासी गांव बहापुर थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर के चाचा अशोक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव के ही सौरव व उसके साथी और परिजनों ने उनके भतीजे मोहित और खजूरी खजूरी का अपहरण कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली के बाकी के आरोपी सीफ्ट कार में बैठकर बेखौफ घूम रहे हैं पुलिस ने घेराबंदी कर बाकी के आरोपियों को धर दबोचा जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर मोहित पूर्व खजूरी का अपहरण कर सबको गंगा जी में बहा दिया पुलिस द्वारा सबको गंगा जी में बहुत ढूंढा गया लेकिन तेज प्रभाव के चलते सफलता नहीं मिली।