रिपो० ललित चौधरी
बुलन्दशहर : शिकारपुर पुलिस ने ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को किया गिरफ्तार पुलिस ने तीनों ठगों से मौके पर ठगी गई 1,44,000 रुपए की नगदी, दो तमंचा, चार कारतूस 315 बोर के किए बरामद। ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ठगी करने वाले गिरफ्तार आरोपी ने ही बीते 10 जून को अपने साथ 5 व्यक्तियों के द्वारा लूट करने की दी थी पुलिस को झूठी सूचना और कराया गया था मुकदमा दर्ज। पुलिस ने मामले में की गहनता से जांच गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश के द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया की वह बीते 10 जून को अपने छोटे हाथी में भाड़ा लेकर गया था चीनी मिट्टी का सामान छोड़ने के लिए सम्भल संभल में दुकानदारों के द्वारा दी गई थी 1,44,000 रुपए की रकम जिसको हड़पने के लिए विपिन के साथ प्लान बना कर रची गई लूट की घटना की झूठी साजिश लूट का मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी लवकुश और विपिन में आपस में बटवारा कर 48-48 हजार रुपए बाट लिए बटवारा करकर जैसे ही दोनों अभियुक्त निकलने की फिराक में थे वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अभियुक्तों को दबोच लिया पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया ।
बुलन्दशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, की वाइट